बरेली, जनवरी 15 -- डेलापीर के पास रजाई गड्ढे की दुकान में आग लगने की घटना में शामिल तीन आरोपियों को प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया है कि दुकानदार से तीनों आरोपियों के मामूली कहासुनी हो गई थी। इसी बात पर उन्होंने दुकान में आग लगा दी थी। उनके खिलाफ थाने में लिखापड़ी की जा रही है। प्रेमनगर थाने में दुकानदार पूजन ने मुकदमा दर्ज कराया था। उसके मुताबिक, बीते 12 जनवरी को उसकी रजाई गद्दे की दुकान में आरोपियों ने आग लगा दी थी। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में बारादरी के टावर वाली गली निवासी रोहित, उसका भाई मोहित और सीबीगंज का प्रकाश शामिल है। आरोपियों से थाने में काफी देर तक पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दुकानदार पूजन से उनका विवाद हो गया था। इसी बात स...