बागपत, सितम्बर 13 -- बालैनी क्षेत्र के दत्तनगर गांव में मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने धारदार हथियारों से हमला कर तीन युवकों को घायल कर दिया। एक घायल की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेरठ रेफर किया गया है पीड़ितों ने घटना की तहरीर थाने पर दी है। क्षेत्र के दत्तनगर गांव निवासी प्रमोद गुरुवार की शाम पड़ोस में ही घूम रहा था तभी गांव के ही रहने वाले दबंगो ने उसे रोक लिया और उसके साथ गाली-गलौच करने लगे। पीड़ित ने इसका विरोध किया तो दबंगो ने धारधार हथियारों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। दबंगों ने प्रमोद को बचाने आये उसके परिवार के जोगिंदर और अर्पण पर भी हमला कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्रमोद की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेरठ...