बरेली, अक्टूबर 2 -- मामी से अवैध संबंधों में भांजे ने साथियों के साथ मिलकर मामा की हत्या की थी। मामी ने भांजे के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया। मिर्जापुर शाही रोड पर गत नौ सितंबर को गड्ढे में घुसी पिकअप में 32 वर्षीय हरपाल निवासी गौहाना का शव चालक सीट पर पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हरपाल की मौत दम घुटने से होने की पुष्टि हुई थी। गौहाना की पूरन देवी पत्नी भजन लाल ने गत मंगलवार को पुत्र हरपाल की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी ममता निवासी गौहाना, कैलाश निवासी फिदाईपुर एवं राहुल पुत्र उदयवीर निवासी बिल्सा के नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। मां ने मुकदमा में तीन अज्ञात लोगों को शामिल बताया। मां का आरोप है मृतक की पत्नी ने शिकायत करने पर बच्चो...