नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- मुंबई पुलिस ने 5 साल की मासूम बच्ची के अपहरण मामले का पर्दाफाश किया है। पीड़िता को मानव तस्करी का शिकार होने से बचा लिया गया। बच्ची को उसके मामा-मामी ने ही आधी रात को वाकोला से अगवा कर लिया था और उसे 90 हजार रुपये में बेच दिया था। खरीदार ने बच्ची को दोगुनी कीमत यानी 1 लाख 80 हजार रुपये में किसी और को बेच दिया। वकोला पुलिस स्टेशन की टीम ने बच्ची के लापता होने की शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई की। शुरुआती जांच-पड़ताप में बच्ची का पता पनवेल में मिला। यह भी पढ़ें- डॉक्टरों के बंद पड़े लॉकर्स में क्या है? जम्मू-कश्मीर के अस्पतालों में तलाशी रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस की तत्परता के चलते 25 नवंबर को बच्ची को सकुशल बरामद कर मुंबई लाया गया। मालूम काफी डरी और सहमी हुई थी। पुलिस अधिकारी ने बच्ची को चॉकलेट देकर ढाढस बंधाया और फ...