मधेपुरा, जून 10 -- घैलाढ संवाद सूत्र। परमानंदपुर थाना क्षेत्र के बलुआहा पुल पर पिछले दिनों मामा-भांजे से हुई लूट के बाद केस दर्ज किया गया। मामा महेश सुतिहार की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में भांजा संतोष कुमार ने रविवार को पुलिस को बयान दिया है। उसने बताया कि शुक्रवार की रात पदमपुर घर सुपौल जाने के दौरान बलुआहा पुल के पास झाड़ी में छिपे तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। तीनों अपराधियों ने जेब से नकद 9 हजार रुपए और एक मोबाइल लूट लिया। लूट के बाद अपराधियों ने महेश सूतिहार से हाथ ऊपर करने को कहा। जैसे ही उन्होंने हाथ उठाया, एक अपराधी ने उनके बाएं हाथ में गोली मार दी। गोली लगते ही वे गिर पड़े। घटना रात करीब सवा 11 बजे की थी। महेश सूतिहार अपने भांजे संतोष कुमार के साथ सहरसा जिले के पदमपुर गांव से शादी समारोह से लौट रहे थे...