मुजफ्फर नगर, सितम्बर 17 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रेमपुरी में दो मामाओ ने मिलकर 11 माह के भांजे की हत्या कर दी। वहीं अपनी बहन को गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। गंभीर हालत में उसका दिल्ली के अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। एसएसपी व एसपी सिटी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। मोहल्ला प्रेमपुरी में पार्वती अपने विवाहित बेटी छोटी (30) पत्नी निवासी विजय व 11 माह के नाती अभिषेक के साथ किराए के मकान में रहती है। सोमवार का पार्वती के बेटे आकाश व अरविंद निवासीगण बडाबद थाना बडौत जनपद बागपत घर पर आए। रात्रि में किसी बात को लेकर उनका अपनी बहन छोटी से विवाद हो गया। विवाद होने पर दोनों भाइयों ने अपनी बहन के साथ मारपीट कर दी। बेल्ट से गला दबाकर उसकी हत्या का प्रयास किया। ...