बरेली, नवम्बर 21 -- नवाबगंज। धान की तौल कराने के लिए टोकन लेने पहुंचे किसान ने नवाबगंज उपमंडी के कंप्यूटर ऑपरेटर को सौ रुपये घूस देने से मना कर दिया तो उसने गिरा-गिराकर किसान की पिटाई की। घटना की सूचना पर किसानों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने विरोध करने हुए कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हालांकि कंप्यूटर ऑपरेटर ने किसानों से माफी मांगी, लेकिन उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ। किसानों ने आरोपी के खिलाफ नवाबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव ग्रेम निवासी किसान रामबहादुर बुधवार को धान की तौल कराने के लिए टोकन लेने नवाबगंज उपमंडी स्थल में गए थे। रामबहादुर के मुताबिक उन्होंने कंप्यूटर ऑपरेटर रामनिवास से टोकन मांगा तो वह उसके बदले में सौ रुपये मांगने लगा। इस बात पर उनकी कंप्यूटर ऑपरेटर से नोकझोंक हो गई। इस प...