विकासनगर, जनवरी 20 -- जौनसार बावर क्षेत्र के माफी की लकड़ी एवं क्षेत्र के हक हुकूकों को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को दून में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से भेंट की। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के बाद कैबिनेट मंत्री ने अपनी सहमति प्रदान की। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चमन सिंह के नेतृत्व में विभिन्न खतों के सदर स्याणाओं एवं उपाध्यक्ष जिला पंचायत अभिषेक सिंह, जिला पंचायत सदस्यगण, क्षेत्र पंचायत सदस्यगण, विभिन्न पंचायतों के प्रधानगणों ने वन मंत्री सुबोध उनियाल मुलाकात की। इस दौरान पिछले तीन वर्षों से लंबित बैकलॉक माफी की लकड़ी का कोटा आवंटित करने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर शीघ्र निस्तारण की मागं की गई। साथ ही माफी की लकड़ी का छपान जल्द किए जाने और वन पंचायत एवं निजी भूमि में जो पेड़ हैं उसको कटान के लिए राजस्व विभाग, वन पंचा...