कानपुर, जनवरी 26 -- कानपुर। आजादी के 76वें गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन मैदान में भव्य समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। पड़ोसी देशों की बदहाली के बीच हम प्रगति की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं। धारा 370 समाप्ति, अयोध्या राम मंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जैसी सांस्कृतिक उपलब्धियां राष्ट्रीय एकीकरण का प्रतीक बनीं। सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक व ऑपरेशन सिंदूर से भारतीय सेना का शौर्य विश्व पटल पर छाया। आत्मनिर्भर भारत की सैन्य शक्ति नई ऊंचाइयों पर है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सुशासन का रोल मॉडल बना। गुंडे-माफिया या तो भाग गए या वहां चले गए जहां से आना ...