आगरा, सितम्बर 1 -- जिला कारागार में निरुद्ध माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह के कान में दर्द उठने पर सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने उसके कान का चेकअप कर दवाएं दी। पुलिस उसका उपचार कराने के बाद सोमवार को ही वापस जिला कारागार ले गई। सोमवार की सुबह जिला कारागार की हाईसिक्योरिटी बैरक में निरुद्ध कुंटू सिंह ने जेल के अधिकारियों से कान में दर्द होने की शिकायत की। उसके बाद पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची। डा. वीर बहादुर ने उसका चेकअप करने के बाद दवाएं दी। वह जिला अस्पताल में करीब 15 मिनट तक रहा। जिसके बाद उसे वापस जेल भेज दिया गया। कुंटू सिंह को वर्ष 2021 में आजमगढ़ जेल से कासगंज भेजा गया था। उसी समय से वह कासगंज जेल में रह रहा है। ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...