प्रयागराज, अगस्त 29 -- प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद भी गैंग का संचालन थम नहीं रहा है। अब अतीक के करीबियों द्वारा दस लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। करेली पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। इसमें दो आरोपी पहले से ही जेल में बंद हैं। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, करेली निवासी अब्दुल फहद ने आरोप लगाया कि उसे आरिफ खचौरी व आवेश उर्फ गोलू ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मारपीट करने के बाद दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी। आरोपियों ने सैफ माया और अशद कालिया का नाम लेते हुए जान से मारने तक की धमकी दी। अब्दुल फहद की तहरीर पर पुलिस ने सैफ माया, अशद कालिया, आरिफ खचौरी व आवेश गोलू के खिलाफ नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने बताय...