संभल, दिसम्बर 29 -- जिले में कानून-व्यवस्था को नई मजबूती देने और संगठित अपराध पर निर्णायक प्रहार करने वाले एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई को शनिवार को लखनऊ में आयोजित वरिष्ठ अधिकारी सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा अलंकरण से सम्मानित किया। यह सम्मान जिले में अपराध नियंत्रण, फर्जी बीमा घोटाले के खुलासे और प्रभावी पुलिसिंग के लिए दिया गया है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस ने 300 करोड़ रुपये से अधिक के फर्जी बीमा घोटाले का पर्दाफाश कर प्रदेश ही नहीं, बल्कि देशभर में चर्चा बटोरी है। बीमा क्लेम हड़पने के लिए की जा रही हत्याओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। इस मामले में अब तक 68 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि 25 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की गई है...