गुड़गांव, दिसम्बर 21 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मानेसर औद्योगिक क्षेत्र में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सौ कमरे वाले हॉस्टल निर्माण की सभी बाधाएं दूर हो चुकी है। हरियाणा राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (एसएसआईआईडीसी) अब सिर्फ वर्कअलॉट करके हॉस्टल का निर्माण शुरू करेगा। एसएसआईआईडीसी के अनुसार मानेसर सेक्टर एक में डेढ़ एकड़ जमीन पर 100 कमरे का हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा। तीन इमाररत में स्टील्स पॉर्किंग होगी। इसमें मेस के अलावा कॉमन रूम होगा। जिसमें खेल की सुविधाएं होंगी। महिला हॉस्टल के निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपये, बिल्डिंग प्लान की मंजूरी हो चुकी है। निर्माण करने के लिए निविदा जारी कर दी गई है। अब वर्कअलॉट करके हॉस्टल का निर्माण नए साल में शुरू करने करने की बात कही गई। रात ...