गुड़गांव, सितम्बर 17 -- गुरुग्राम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के अवसर पर मानेसर नगर निगम ने बुधवार को 'स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा' की शुरुआत की। इस मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण यादव और संयुक्त आयुक्त लोकेश यादव ने आईएमटी चौक और उसके आसपास के इलाके में झाड़ू लगाकर श्रमदान किया। प्रवीण यादव ने बताया कि इस पखवाड़े के दौरान पूरे निगम क्षेत्र में एक विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से इस मुहिम में शामिल होने की अपील भी की। इस अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों, शौचालयों और पार्कों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। स्कूली बच्चों को भी इस मुहिम से जोड़ा जाएगा, ताकि वे अपने माता-पिता को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर सकें। बाजारों और सब्जी मंडियों में कपड़े के थैले वितरित किए जाएंगे और सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ भी एक ...