गुड़गांव, सितम्बर 26 -- गुरुग्राम। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने शुक्रवार को मानेसर में बाबा न्यारमसाध गौशाला में प्राथमिक गऊ चिकित्सालय केंद्र का शुभारंभ किया। केंद्र के शुरू होने से अब गौशाला परिसर में ही गऊओं को प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। जिससे बीमार और घायल गौवंश को तत्काल राहत मिलेगी। राव नरबीर सिंह ने कहा कि गौसेवा भारतीय संस्कृति और जीवनशैली का मूल तत्व है। हमारी परंपरा में गऊओं को माता का स्थान दिया गया है, इसलिए उनका संरक्षण और संवर्धन समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। प्रदेश सरकार भी गौवंश की सुरक्षा, स्वास्थ्य और पोषण पर विशेष ध्यान दे रही है। गौशालाओं को वित्तीय सहयोग देने से लेकर चिकित्सीय सेवाओं का विस्तार करने तक, कई योजनाएं लागू की गई हैं। उद्योग मंत्री ने कहा कि बाबा न्यारमसाध गौशाला का यह प्रयास...