गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, जुलाई 9 -- गुरुग्राम के मानेसर नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पदों के चुनाव को लेकर राजनीति गहराती जा रही है। पिछले करीब एक महीने से 20 पार्षद 'गायब' बताए जा रहे हैं, जिनमें से अधिकतर निर्दलीय हैं। यह स्थिति तब है जब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने 1 जुलाई को हरियाणा सरकार को 3 सप्ताह के भीतर दोनों पदों के चुनाव करवाने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, निर्दलीय पार्षदों का ग्रुप भाजपा पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। दोनों पदों को लेकर जोड़-तोड़ जारी है। निर्दलीय पार्षदों का एक बड़ा ग्रुप कथित तौर पर अज्ञात स्थान पर है ताकि उन्हें किसी भी प्रकार के 'प्रलोभन' या दबाव से बचाया जा सके। हाईकोर्ट के आदेश के बाद से निर्दलीय ग्रुप चुनाव के इंतजार में है और अपनी रणनीति को अंतिम रूप दे रहा है। माना जा रहा ह...