गुड़गांव, जनवरी 23 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मानेसर औद्योगिक क्षेत्र के आठ सेक्टरों में सीवर लाइनें अब जाम नहीं होगी। हरियाणा राज्य औद्योगिक और अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) की ओर से औद्योगिक सेक्टरों की लाइनों की सफाई के लिए ठेका दिया गया है। लाइनों की सफाई से लेकर टूट ढक्कन लगाए जाएंगे। जिससे उद्यमियों की सीवरेज जाम की समस्या दूर हो जाएगी। औद्योगिक सेक्टरों नालों के ढक्कन टूटे: मानेसर के लगभग सभी औद्योगिक सेक्टरों नालों के ढक्कन टूटे हुए है। शिकायतें करने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सेक्टर सात में नाले का ढक्कन टूटा होने के कारण बड़ा हादसा होने का डर बना रहता है। उद्यमी मनोज जैन ने बताया कि सेक्टर सात में कई जगह नाले के ढक्कन टूटे हुए हैं। ऐसा नहीं है कि ये ढक्कन अभी टूटे हैं। पिछले करीब एक साल से ये ढक्क...