घाटशिला, जनवरी 22 -- बहरागोड़ा।विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना को लेकर बरसोल क्षेत्र में उत्सव का माहौल है। बसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर पूरे क्षेत्र में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बाजारों में सुबह से ही स्कूली बच्चों और छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ देखी गई, जो अपनी प्रिय देवी की प्रतिमा को गाजे-बाजे के साथ पंडालों और विद्यालयों तक ले जाते नजर आए। बच्चों के चेहरों पर पूजा को लेकर एक अलग ही उत्सुकता और चमक दिखाई दे रही है। वहीं इस वर्ष मानुषमुड़िया सागर संघ सरस्वती पूजा कमेटी ने अपनी अनूठी थीम से सबका ध्यान खींचा है। कमेटी द्वारा बनाए गए पंडाल में जंगली हाथी, जंगल से जनमानस के बीच" के विषय को जीवंत रूप दिया गया है। पंडाल के माध्यम से यह दर्शाया गया है कि कैसे प्राकृतिक आवास कम होने के कारण हाथी जंगलों को छोड़कर रिहायशी इलाकों में प्रवेश...