घाटशिला, दिसम्बर 24 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मानुषमुड़िया गांव में स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में बुधवार को विशेष अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य फुलमणि मुर्मू तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर मुखिया राम मुर्मू उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षक और अभिभावक के सामूहिक प्रयास से बच्चों का सर्वांगीण विकास जैसे शैक्षणिक,भावनात्मक, सामाजिक विकास होता है। जिससे बेहतर शैक्षणिक परिणाम और घर व स्कूल के बीच एक सामंजस्यपूर्ण सीखने का माहौल बनता है, जो बच्चे की सफलता की नींव रखता है।उन्होंने अभिभावकों से कहा कि पीटीएम का उद्देश्य आत्म मंथन करना है और अभिभावक यह भी सुनिश्चित करें कि आपका बच्चा पढ़ाई के अलावा खेल प्रतियोगिता, एनसीसी में ...