गोड्डा, सितम्बर 3 -- ठाकुरगंगटी, प्रतिनिधि । ठाकुरगंगटी प्रखंड अंतर्गत मानिकपुर आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, भगैया में संकुल के बीओडी सदस्य, आजीविका बढ़ावा उपसमिति, खरीदारी उपसमिति एवं आजीविका कैडर का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम पलाश जेएसएलपीएस एवं प्रदान के सहयोग से आयोजित किया गया। एफटीसी शमीम अख्तर के द्वारा प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर किसानों को समेकित कृषि क्लस्टर की अवधारणा, उसके उद्देश्य, महत्व एवं लाभ से अवगत कराना था। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को बताया गया कि किस प्रकार आईएफसी के माध्यम से कृषि, पशुपालन, बागवानी और अन्य आजीविका गतिविधियों को एकीकृत कर किसानों की आय में वृद्धि की जा सकती है। विशेषज्ञों ने कहा कि यह मॉडल न केवल व्यक्तिगत ...