नई दिल्ली, जनवरी 19 -- नई दिल्ली, का.सं.। राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की ओर से भाजपा विधायक करनैल सिंह के खिलाफ दायर मानहानि शिकायत पर सुनवाई को टाल दिया है। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पारस दलाल की अदालत ने मामले की अगली सुनवाई पांच फरवरी के लिए तय की है। सोमवार को सुनवाई के दौरान आरोपी पक्ष के वकील के व्यक्तिगत अनुरोध पर स्थगन मंजूर किया गया। अदालत को बताया गया कि आरोपी ने छह जनवरी 2026 के आदेश को सत्र न्यायालय में चुनौती दी है, जहां अगली सुनवाई तीन फरवरी 2026 को तय है। इसी आधार पर आरोपी पक्ष ने आदेश पर रोक लाने या सत्र न्यायालय में सुनवाई के बाद पेश होने के लिए एक अवसर देने का अनुरोध किया। अदालत ने स्पष्ट किया कि यह अनुमति केवल इस बार के लिए दी जा रही है। यदि सत्र न्यायालय से कोई स्थगन आदेश नहीं मिल...