बक्सर, जनवरी 23 -- 25 वां प्रवचन के अलावा भजन-कीर्तन संध्या का कार्यक्रम भी चलेगा किशोरशरण महाराज व चतुर्भुजाचार्य महाराज का प्रवचन होगा नावानगर, एक संवाददाता। दसियांव गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में हरसु मानस मंडल के तत्वाधान में हरसु ब्रह्मदेव जयंती का 25 वां पांच दिवसीय महोत्सव शुक्रवार को मानस पाठ के साथ शुरू हो गया। यह कार्यक्रम आगामी 27 जनवरी तक चलेगा। मानस पाठ में बिपुल व्यास, श्यामा कांत दूबे, दीपक दूबे, प्रकाश शर्मा, हरिओम दूबे समेत अन्य लोगों ने बारी-बारी से भाग लिया। समिति के सदस्यों ने बताया कि कई संत महात्माओं व प्रवचनकर्ता आगमन हो चुका है। समिति के अध्यक्ष श्यामाकांत दूबे ने कहा कि 24 से 27 जनवरी तक दोपहर 12 बजे दिन से शाम 4 बजे व शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक मामाजी के परम शिष्य प्रसिद्ध कथा वाचक युगल किशोरशरण जी महाराज व चत...