गाज़ियाबाद, जून 14 -- गाजियाबाद। मानसून से पहले शहर के सभी नालों की सफाई करनी होगी। इस बारे में नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को सख्त निर्देश दिए हैं। सबसे पहले बड़े 82 नालों की सफाई कराई जाएगी। निगम बारिश के दिनों में जल निकासी का इंतजाम करने में जुटा है। बारिश के दिनों में शहर में हर साल जलभराव हो जाता है। बाजार से लेकर सड़कों पर पानी भर जाता है।इस कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। नालों की सफाई नहीं होने से जलभराव रहता है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने मानसून से पहले सभी नालों की सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नालों की सफाई में तेजी लाई जाए। सबसे पहले सभी 82 बड़े नालों की सफाई कराई जाए। बड़े नालों की सही तरह से सफाई होने से जल भराव नहीं रहेगा। नगर आयुक्त ने सफाई निरीक्षकों को नालों का निरीक्षण करने के लिए कहा...