देवरिया, जून 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। मानसून से पहले कुओं का जल स्तर मापा गया है। मनरेगा के जल दूत योजना में 471 ग्राम पंचायतों के 954 कुओं का मापन किया गया है। इस दौरान सूखे कुओं की गहराई का भी ब्योरा लिया गया है। जिले के 42 फ़ीसदी कुओं का वाटर लेवल मापा गया है। परंपरागत जल स्रोतों का पुर्नरूद्धार करने तथा उनकी महत्ता को बनाये रखने को मनरेगा योजना के तहत पहल की जा रही है। प्रत्येक विकास खण्ड के 10-10 कुओं का जीर्णोद्धार करने की प्रक्रिया चल रही है। जिससे उन्हे पुराने रूप में वापस लाया जा सके तथा जरूरत पड़ने पर उनका उपयोग हो सके। इसके पीछे मंशा है कि जल के पुराने स्रोत समाप्त न होने पाये। कुओं की वर्तमान स्थिति का पता लगाने एवं उनके जल की उपलब्धता जानने को मनरेगा के जल दूत योजना के तहत मानसून आने से पहले उनके वाटर लेवल का मापन किया ग...