हल्द्वानी, सितम्बर 18 -- हल्द्वानी। पेयजल की बदहाल व्यवस्था के कारण हल्द्वानी के लोगों को मानसून में भी मानक के अनुसार पानी मिलना मुश्किल हो गया है। ट्यूबवेल और फिल्टर प्लांट से पानी दिए जाने के बाद भी हर दिन 25 एमएलडी पानी की कमी बनी हुई है। वहीं लगातार बंद हो रहा फिल्टर प्लांट पेजयल का संकट बढ़ा रहा है। इससे लोगों को बारिश के दौरान भी पेयजल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर से महानगर बन रहे हल्द्वानी में हर साल नए घर बनने से पेयजल उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ रही है। शहरी क्षेत्र में ही घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या 52504 और व्यवसायिक उपभोक्ताओं की संख्या 4907 पहुंच गई है। पानी की मांग बढ़ने के बाद भी पेयजल के नए स्रोत नहीं बनाए जा सके हैं। दशकों पुराने फिल्टर प्लांट पानी की मांग पूरा करने फेल साबित हो रहे हैं। वहीं विकल्प के लिए लग...