नई दिल्ली, जून 27 -- मानसून का मौसम रिमझिम बारिश और हरियाली के साथ आता है, लेकिन साथ ही लाता है चिपचिपी गर्मी और भारी उमस। इस मौसम में जब लोग राहत पाने के लिए कूलर चलाते हैं, तो उम्मीद होती है ठंडी और ताजगी भरी हवा की। लेकिन अक्सर होता इसका उल्टा है-कूलर से हवा तो आती है, लेकिन कमरे में उमस और चिपचिपाहट और ज्यादा बढ़ जाती है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो परेशान न हों। कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप मानसून में भी कूलर का पूरा फायदा उठा सकते हैं और चिपचिपी परेशानी से राहत पा सकते हैं।मानसून में कूलर क्यों नहीं देता ठंडक? बारिश के मौसम में वातावरण में नमी का स्तर काफी बढ़ जाता है। हवा में मौजूद यह एक्सट्रा नमी जब कूलर की ठंडी हवा से मिलती है, तो वातावरण और ज्यादा नम और भारी हो जाता है। कूलर का काम होता है पानी को हवा में मिलाकर ठंडक पैदा करना...