अयोध्या, सितम्बर 17 -- आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ अमरनाथ मिश्रा ने बताया मानसून एक्टिव हुआ है और ट्रफ लाइन (द्रोणिका) लखनऊ के आसपास से गुजर रही है, जो वातावरण से नमी खींचकर बादल और बारिश को बढ़ावा दे रही है। जिससे यूपी के दक्षिण दिशा की तरफ ठीक-ठाक बारिश हो रही है। उन्होंने बताया राजस्थान की तरफ से मानसून मौसम की वापसी शुरू हो गई है। यूपी में यह स्थिति आने में अभी दस दिन से अधिक का समय लगेगा। इसलिए महीने की अंत तक अच्छी बारिश होने की उम्मीद अधिक है। उन्होंने बताया सभी प्रकार की स्थितियों का आकलन करने पर लग रहा है कि इस नवरात्र में पानी बरसने की संभावना अधिक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...