साहिबगंज, मई 27 -- साहिबगंज । नगर परिषद की ओर से मानसून को लेकर शहर के बड़े-छोटे नालों की सफाई अबतक शुरू नहीं हुई है। इस बार समय से पहले राज्य में मानसून दस्तक दे देने की संभावना है। इन दिनों प्री मानसून बारिश हो रही है। जाहिर है कि अगर लगातार कई दिनों तक बारिश हुई तो शहर में जलजमाव हो सकता है। बड़े नाले जाम रहने इस दौरान पहाड़ी पानी से भी शहरी आबादी को नुकसान पहुंच सकता है। दरअसल, शहर के अधिकांश जलनिकासी के रास्ते कचरा, मिट्टी आदि से भरे हैं। वर्षा आने के पहले जलनिकासी के रास्तों को साफ नहीं कराने पर शहर में जलजमाव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर क्षेत्र में बारिश के दिनों में जलजमाव की गंभीर समस्या को देखते इसपर व्यापक स्तर पर काम करने की जरुरत है। शहर में जलजमाव की बड़ी समस्या पहाड़ से उतरने वाला ारसाती प...