अंबेडकर नगर, जुलाई 7 -- हिन्दुस्तान पड़ताल कटका टोल प्लाजा के पास धसी मिट्टी दुलहूपुर, संवाददाता। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण के बाद वाहन फर्राटा भरने लगे हैं किन्तु मानसून की पहली बारिश ने एक्प्रेस-वे पर असर दिखाना शुरू कर दिया है। लोकार्पण के माह भर के अंदर ही कटका टोलप्लाजा के निकट एक्प्रेस-वे किनारे मिट्टी धसने से गहरा गड्ढा हो गया हालांकि अभी पूरी बरसात बाकी है। करोड़ों रुपए खर्च करके एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया गया जिसका लोकार्पण स्वयं मुख्यमंत्री के करके आवागमन शुरू करा दिया गया। मामूली बरसात से कटका के समीप एक्प्रेस-वे के किनारे की मिट्टी धसने के चलते इसके कार्य की गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़ा होगा है। हालांकि गड्ढा अभी तक थोड़ी ही दूर तक ही सीमित है किन्तु इसके बाद भी जिम्मेदार इसकी सुधि लेना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। ए...