बगहा, जून 17 -- बेतिया, कार्यालय संवाददाता। इंतजार खत्म हुआ, राज्य में मानसून ने किशनगंज-पूर्णिया के रास्ते प्रवेश कर लिया है। दक्षिण-पश्चिम मानसून के राज्य में प्रवेश करते ही चंपारण में अच्छी बारिश की उम्मीद मौसम वैज्ञानिकों ने जताई है। डॉ. राजेंद्र केंद्रीय कृषि विवि, पूसा के मौसम विज्ञान केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. ए सत्तार ने बताया कि अगले 48 से 72 घंटों में चंपारण में अच्छी बारिश होने की संभावना है। प्रवेश के साथ ही अगले 48 घंटे में मानसून का विस्तार राज्यभर में हो जाएगा। इसके बाद झमाझम बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने किसानों को धान का बिचड़ा गिराने में तेजी लाने की सलाह दी है। इस दौरान मध्यम अवधि के धान का बिचड़ा गिराने की सलाह दी गई है। बता दें कि तापमान कम र...