खगडि़या, दिसम्बर 12 -- खगड़िया । नगर संवाददाता 11 दिसंबर के हिन्दुस्तान दैनिक अखबार में प्रकाशित खबर '' जिले में अब तक 184 किसानों से ही हो सकी धान की खरीदारी'' पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है। प्रभारी डीएम सह डीडीसी अभिषेक पलासिया ने गुरूवार को धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की। समीक्षाा के दौरान खगड़िया व मानसी प्रखंड में धान अधिप्राप्ति की प्रगति शुन्य है। धान अधिप्राप्ति शुन्य रहने को लेकर खगड़िया व मानसी के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी से अगले 24 घंटे में स्पष्टीकरण का जबाव देने के आदेश जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि धान अधिप्राप्ति की लगातार समीक्षा की जा रही है। समीक्षा बैठक के माध्यम से निर्देश दिया जा रहा है कि जिले में धान अधिप्राप्ति को लेकर लगातार मॉनीटरिंग करें। इसके बावजूद इन दोनों प्रखंडों में धान अधिप्राप्ति को लेकर साकारात्मक ...