मधेपुरा, जुलाई 9 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। कोसी की लाइफलाइन सहरसा-मानसी रेलखंड(45 किमी) के दोहरीकरण के लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया है। दोहरीकरण पर करीब 900 करोड़ रुपए लागत राशि आएगी। डबल लाइन सोनवर्षा कचहरी, सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, धमारा घाट और बदला घाट होकर गुजरेगी। सहरसा और मानसी के अलावा सोनवर्षा कचहरी, कोपरिया और बदला घाट में गुड्स शेड बनाए जाएंगे। दोहरीकरण होने के बाद सहरसा-मानसी रूट पर ट्रेनें रफ्तार के साथ समय से चल सकेगी। ट्रेनों के पास करने में आने वाली समस्या दूर होगी। परिवहन को रफ्तार मिलेगी और क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। लोग लाभान्वित होंगे। समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कहा कि सहरसा-मानसी रेलखंड के दोहरीकरण का डीपीआर तैयार कर लिया गया है। करीब 900 करोड़ रुपए की लागत राशि से तैयार डीपीआर को स्वीकृति ...