खगडि़या, अगस्त 27 -- खगड़िया। नगर संवाददाता मानसी बाजार में 27 अगस्त से गणेश महोत्सव का आयोजन होगा7 इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। गणेश महोत्सव पर मानसी बाजार में भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है। वही रेलवे के वालीबॉल मैदान में ड्रैगन झूला, टावर झूला आदि लगाया गया है। वही मीना बाजार भी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आकर्षण का केन्द्र होगा। बुधवार की सुबह 301 कुंवारी कन्साओं द्वारा कलशयात्रा निकाली जाएगी। पंडाल में कलश स्थापना के साथ ही गणेश महोत्सव शुरू हो जाएगा। इधर गणपति बप्पा समिति के अध्यक्ष धर्मवीर कुमार ने बताया कि गणेश महोत्सव के मौके पर आयोजित मेलेे का मुख्य आकर्षण झूला आदि रहेगा। जिससे मेला में आने वाले लोग जमकर आनंद ले पाएंगे। उन्होंने कहा कि हर दिन शाम में पंडाल में प्रसाद का वितरण किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने में समिति के पप्पू ...