खगडि़या, अगस्त 27 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के मानसी प्रखंड में आयोजित जनता दरबार में तीन मामले का मंगलवार को निष्पादन किया गया। बीडीओ राजीव कुमार ने बताया कि तीन मामले आए सभी का निष्पादन कर दिया गया। वही बैठक कर स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं पंचायत सचिव के साथ स्वच्छता के सभी मानकों को पूर्ण कर सभी गलियों सड़कों को प्राथमिकता से साफ सफ़ाई करवाने के लिए आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही लक्षित परिवारों को जल्द से जल्द शौचालय निर्माण पूर्ण करने के लिए आवश्यक सहयोग देने को कहा गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बचे हुए परिवारों को भी जल्द शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया ताकि तुरंत उनके निर्माण की सहयोग राशि का भुगतान किया जा सके। इस मौके पर सीओ आमिर हुसैन आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...