खगडि़या, सितम्बर 4 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत मतदान केंद्रों पर बुधवार को मानसी बीडीओ राजीव कुमार ने मतदाताओं को मतदान करने की प्रक्रिया की मतदाताओं को जानकारी दी। उन्होंने कहा प्रखंड क्षेत्र के अमनी, सैदपुर के विभिन्न मतदान केंद्रों पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में आम मतदाताओं को ईवीएम द्वारा मतदान करने की प्रक्रिया समझाई जा रही है। इसके लिए मास्टर प्रशिक्षक एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसका उनके द्वारा अनुश्रवण व बीएलओ द्वारा उक्त कार्य में आवश्यक सहयोग किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...