बांदा, अक्टूबर 12 -- बांदा । संवाददाता। हिरा इस्लामिया इंटर कॉलेज व हिरा मॉडल स्कूल में जनपद मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गोष्ठी आयोजित हुई। जिला चिकित्सालय के डा. रिजवाना हाशमी, त्रिभुवननाथ, नरेंद्र कुमार, अशोक कुमार ने विद्यालय में मानसिक स्वास्थय की जनकारी दी। डा. रिजवाना हाशमी ने कहा कि कोई भी रोग हो रोकथाम जरूरी है। निगेटिव सोच वाले व्यक्तियों से दूर व पॉजिटिव सोच वाले लोगों के पास समय बिताना चाहिए। यह मानसिक रोगों से बचने का उपचार है। त्रिभुवननाथ व नरेंद्र कुमार ने मानसिक रोग के संबंध में बच्चों से प्रश्न पूछे और सही उत्तर देने पर मनहा हाशमी, मोहम्मद अशीम फरुकी, अलीमा खातून, उमरा इलाही, फातिमा बानो, अनस, अलीजा, नवेद रज़ा, निदा बनो, ऐफाज़, क्लास 11 से जोया अख्तर, खालिद, वरिश, तनवीर, अफ्राज़ अहमद, क्लास 12 से महक, सनोवर खातून, तहर...