छपरा, सितम्बर 14 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन ग्राम कचहरी में विधिक जागरूकता शिविर छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज पुनीत कुमार गर्ग एवं सचिव ब्रजेश कुमार की पहल पर जागरूकता समिति के तत्वावधान मे रिविलगंज के कचनार ग्राम कचहरी में विधि जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मानसिक रूप से कमजोर और दिव्यांग लोगों को कानूनी संबंधी स्कीम 2015 एवं अन्य कानूनी संबंधी जानकारी दी गयी। जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाली सुविधाओं तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता दुर्गेश प्रकाश बिहारी एवं पारा विधिक स्वयंसेवक हरिनाथ मिश्रा के स्तर पर दिया गया। पैनल अधिवक्ता ने सभी नियमों के बारे में विस्तृत से बताया । साथ ही साथ सरकार द्व...