बदायूं, अक्टूबर 11 -- बदायूं। जिला पुरुष अस्पताल में विश्व मानसिक दिवस पर स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया गया। जिसमें शुक्रवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिव कुमारी द्वारा मानसिक स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि आम-जन मानस में कार्य की अधिकता एवं अधिक सोच विचार करने खान-पान का ध्यान न रखने के कारण मानसिक रोग उत्पन्न होता है। कार्यक्रम में बताया गया कि ऐसे मानसिक रोग को कम करने के लिए मानसिक रोग संबधी कार्यक्रम समय-समय पर जनपद में जगह-जगह पर ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। मानसिक रोग क्लीनिकल साइक्लॉजिस्ट डॉ. सर्वेश कुमारी द्वारा मानसिक रोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। यहां असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस का...