पलामू, सितम्बर 10 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) में कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में एमआरएमसीएच अधीक्षक डॉ अजय कुमार शामिल हुए। डॉ अजय ने कहा कि मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्ति को नियमित परामर्श की आवश्यकता है। एमआरएमसीएच स्थित मानसिक अस्पताल के सामने आयोजित कार्यशाला में अधीक्षक डॉ अजय कुमार, प्राचार्य डॉ पीएन महतो, मानसिक अस्पताल से डॉ आशीष, सलाहकार डॉ सुनील, सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ सुशील पांडेय, डॉ वीरेंद्र, डालसा से विनय कुमार, भागीरथी समेत अनेक लोग शामिल रहे। अधीक्षक डॉ अजय कुमार ने कहा कि नियमित परामर्श व्यक्ति के लिए दवा से ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। इसलिए दवा के साथ साथ ऐसे मरीजों को परामर्श जरूर दिलाएं। विभाग की बेहतर सुविधा के लिए वे प्रयासर...