गुड़गांव, अक्टूबर 4 -- गुरुग्राम। मानसिक रूप से परेशान युवक ने शुक्रवार की रात कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही सेक्टर-4 चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी पहुंचाया। जांच में सामने आया कि युवक पिछले कुछ समय मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी 18 वर्षीय प्रसोनजीत मंडल के रूप में हुई है। वह शादीशुदा था। प्रसोनजीत मंडल गुरुग्राम में डिलिवरी बॉय का काम करता था और सेक्टर-चार क्षेत्र में किराये का कमरा लेकर रहता था। शुक्रवार की रात को उसने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सेक्टर-चार चौकी की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एफएसएल और फिंगरप्रिंट टीम से निरीक्षण कराया। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जांच अधिकारी अशोक ने बताया कि परिवार वालों...