रुद्रपुर, दिसम्बर 16 -- रुद्रपुर। मानसिक रूप से कमजोर महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद रिजवान पुत्र मोहम्मद संजीम निवासी आरटीओ ऑफिस के सामने ने बताया कि 26 नवबंर की दोपहर उसकी 42 वर्षीय मां गुलसाना खातुन घर से बिना बताए कहीं चली। उसकी मां मानसिक रूप से कमजोर है और सभी सम्भावित जगह व रिश्तेदारी में खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया। थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत ने बताया कि तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...