रुद्रपुर, अक्टूबर 5 -- रुद्रपुर। मानसिक रूप से कमजोर किशोरी लापता हो गई। ट्रांजिट कैंप निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि चार अक्तूबर की सुबह उनकी 15 वर्षीय बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई। कई जगह खोजबीन करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा है। बताया कि उनकी बेटी मानसिक रूप से कमजोर है। थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि पिता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली। किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...