लखीमपुरखीरी, सितम्बर 2 -- मानसिक रूप से बीमार एक युवती ने घर में रखा जहरीला पदार्थ पी लिया था। इलाज के दौरान तीसरे दिन उसकी मौत हो गई। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। मितौली थाना क्षेत्र के मुल्तानपुर ग्रंट के गांव विश्रामपुर निवासी मेवालाल पासी की 18 वर्षीय बेटी कविता देवी मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। तीन दिन पहले शनिवार को घर में रखा जहरीला पदार्थ उसने पी लिया था। इससे उसकी हालत गंभीर हो गई थी। उसे आनन-फानन परिजन इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल ले गए थे। तीसरे दिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बेटी की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...