लखनऊ, जनवरी 11 -- निगोहां, संवाददाता। पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए मानसिक मंदित महिला को परिवार से मिलाया। निगोहां थानाप्रभारी अनूप तिवारी ने महिला को परिवार की खुशियां लौटा दीं। घर का रास्ता भटक गई महिला कई दिनों से कड़ाके की सर्दी में सड़कों पर भटक रही थी। शनिवार देर शाम पोस्ट ऑफिस के पास एक अर्ध मानसिक महिला को घूमता देख थाना प्रभारी अनूप तिवारी ने उसका नाम पता और घरवालों के बारे में पूछताछ की, लेकिन वह कुछ नहीं बता सकीं। इसके बावजूद तिवारी ने हार नहीं मानते हुए महिला के इशारों और हरकतों और स्थानीय लोगों से मिली सूचनाओं के आधार पर परिवार वालों की तलाश शुरू कर दी। निगोहां पुलिस की ओर से महिला की फोटो विभिन्न थानों में भेजी गई। घरवाले भी महिला को ढूंढने के लिए प्रयासरत थे। खोजबीन के आधार पर महिला की पहचान शीनू पत्नी राजेंद्र कुम...