सिमडेगा, नवम्बर 8 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में शनिवार को गेट टूगेदर सह फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीसी कंचन सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में एसपी एम. अर्शी उपस्थित थे। उन्होंने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर कॉलेज के निदेशक डॉ. प्रह्लाद मिश्रा ने स्वागत भाषण देते हुए कॉलेज के संबंध में जानकारी दी। इसके बाद छात्राओं द्वारा पारंपरिक नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मौके पर डीसी ने अपने संबोधन में कहा कि नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं, बल्कि मानव सेवा की सर्वोच्च साधना है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य पर केंद्रित रहना अत्यंत आवश्यक है। निरंतर प्रयास और समर्पण से सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने छात्राओं को सेवा भाव, अनुशासन और संवेदनशीलता...