लखनऊ, जनवरी 22 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा से जुड़ा मानव संपदा पोर्टल अभी भी अपडेट नहीं हो सका है। इससे प्रदेश के शिक्षकों की जनवरी की उपस्थिति लाक नहीं हो पा रही है। विद्यालय स्तर पर हर महीने की 21 तारीख तक प्रधानाध्यापक ही शिक्षकों व कर्मचारियों की उपस्थिति मानव संपदा पोर्टल पर लाक करते हैं। इसी के आधार पर विभाग शिक्षकों के वेतन का भुगतान करता है, लेकिन पोर्टल बंद होने की वजह से जनवरी की मासिक उपस्थिति लाक नहीं हो सकी है। परिणामस्वरूप शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मी मानसिक रूप से परेशान हैं। उ‌न्हें अब समय से वेतन के भुगतान की चिन्ता सता रही है। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि इस तकनीकी समस्या के कारण प्रदेश के लाखों शिक्षक बेहाल हो रहे हैं। यदि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ...