देहरादून, दिसम्बर 10 -- देहरादून। उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष में मृतकों के परिजनों को अब 10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। सरकार ने नई दरों को मंजूरी देते हुए इसका जीओ जारी कर दिया है। इससे पहले मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा किए जाने के बावजूद जीओ जारी न होने के कारण प्रभावित परिवारों को केवल 6 लाख रुपये ही मिल रहे थे। प्रमुख सचिव वन रमेश कुमार सुधांशु की ओर से जारी आदेश में वन विभाग को निर्देश दिया गया है कि मानव-वन्यजीव संघर्ष की सभी घटनाओं में नई मुआवजा दरों को लागू किया जाए और उसी के आधार पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...