गोरखपुर, दिसम्बर 30 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) की ओर से बढ़नी में मानव तस्करी रोकथाम के लिए कार्यशाला कराई गई। मदद फाउंडेशन के ट्रस्टी व प्रशिक्षक राजेश मणि ने बताया कि मानव तस्करी जैसे संगठित अपराध को रोकने में एसएसबी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि एसएसबी अपने जवानों के लिए नियमित रूप से ट्रेनिंग, ओरिएंटेशन और रिफ्रेशर कराती है, क्योंकि तस्करों के तौर-तरीके लगातार बदलते रहते हैं। राजेश मणि ने आगे कहा कि वर्तमान समय में नौकरी, शिक्षा और बेहतर जीवन का लालच देकर बच्चों व युवाओं को तस्करी का शिकार बनाया जा रहा है। स्पा, मसाज पार्लर, फर्जी प्लेसमेंट एजेंसियों और सोशल मीडिया के माध्यम से साइबर ट्रैफिकिंग के मामले बढ़े हैं। उन्होंने बताया कि क्रॉस बॉर्डर की तुलना में अंतरराज्यीय तस्करी अधिक होती है। इ...