बगहा, जनवरी 24 -- बगह। बगहा पुलिस ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के सदस्य मां बेटी को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने तीन नाबालिक लड़कियों को भी बरामद किया है। एसपी रामानंद कौशल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नौरंगिया से एक महिला अपने बेटे के साथ नौरंगिया के तीन नाबालिक बच्चियों को बहला फुसलाकर मानव तस्करी को लेकर कर बंगाल ले जा रही है। मिली सूचना के आधार पर एएचटीयू के प्रभारी ललन कुमार, नौरंगिया थानाध्यक्ष शुभम कुमार पुअनी रश्मि कुमारी, कामेश कुमार एवं राजन कुमार व जन शक्ति फाउंडेशन के संचालक लक्ष्मी खत्री के नेतृत्व में नौरंगिया के हरदिया चाती के समीप छापेमारी की गई। इस दौरान तीन नाबालिक बच्चियों को बरामद किया गया। वही इस मामले में नियोती देवी या उसके पुत्र नागेश भूइय...