गोंडा, जनवरी 23 -- गोण्डा। शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय और क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत संचालित स्पा सेंटरों, मसाज पार्लरों एवं होटलों में विशेष अभियान चलाकर चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान किसी प्रकार की कोई अवांछनीय गतिविधि प्रकाश में नहीं आई। साथ ही संबंधित संचालकों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की शिकायत या अवैध गतिविधि पाए जाने पर उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इस अभियान के दौरान एएचटीयू प्रभारी लाल बिहारी मय टीम, एसजेपीयू प्रभारी प्रियंका मिश्रा, महिला कांस्टेबल स्वाती मिश्रा, जूली वर्मा और अपराजिता सामाजिक संगठन से आत्रेय त्रिपाठी व चाइल्ड लाइन से मुकेश भारद्वाज उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...